logo
Latest

श्री ताड़केश्वर कला एवं सांस्कृतिक मंडल (पौड़ी गढ़वाल) के चुनाव : धीरेंद्र रावत प्रधान व दयानंद बड़थ्वाल बने महासचिव


चण्डीगढ़ : श्री ताड़केश्वर कला एवं सांस्कृतिक मंडल (पौड़ी गढ़वाल), चण्डीगढ़ के द्विवार्षिक चुनाव (2025-27) गढ़वाल भवन, सेक्टर-29 में हुए। इसमें सर्वसम्मति से धीरेन्द्र सिंह रावत को प्रधान और दयानन्द बड़थ्वाल को महासचिव चुना गया। इसके अलावा जगत सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, मोहन नेगी, उपाध्यक्ष, दान सिंह रावत को वरिष्ठ उपप्रधान, जसबीर सिंह रावत को उपप्रधान, सुमित गुसाईं को सचिव, उमेश बुडाकोटि को कैशियर, सोहन सिंह गुसाईं को कोष निरीक्षक, मनोज बुडाकोटि को सांस्कृतिक सचिव, बीरेंद्र सिंह गुसाईं (कली) को माल सचिव व दलबीर सिंह गुसाईं को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया


विवेक खंतवाल, पूरण सिंह गुसाईं, बलदेव सिंह रावत, भारत सिंह रावत, भारत सिंह गुसाईं, बलबीर सिंह रावत, कमल सिंह गुसाईं व कलम सिंह गुसाईं को संगठन सचिव बनाया गया जबकि सलाहकार समिति में बिरेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, दिनेश् रावत, जगमोहन रावत, चंद्र मोहन गुसाईं, जगत सिंह नेगी तथा कार्यकारिणी में अमित सिंह गुसाईं, दिनेश बुडाकोटि, दीपक बड़थ्वाल, किरन प्रकाश बड़थ्वाल, मातवर सिंह गुसाईं को शामिल किया गया है। श्री ताड़केश्वर कला एवं सांस्कृतिक मंडल, पौड़ी-गढ़वाल की स्थापना वर्ष 1984 में हुई जिसके अंतर्गत पांच पट्टी कौड़िया, पैनो, मल्ला बदलपुर, तल्ला बदलपुर , बिचला बदलपुर आती है। तभी से मण्डल बालीबॉल प्रतियोगताएँ, श्री कृष्ण जनमाष्टमी, होली मिलन समारोह आदि जैसे अनेकों सामाजिक व धार्मिक कार्य करती आ रही है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top