स्मार्ट राशन कार्ड धारकों को 31 मार्च से पहले ई-केवाईसी करानी होगी: विधायक
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) हल्का विधायक रंधावा ने मुख्य कार्यालय डेराबस्सी में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी डेराबस्सी के साथ बैठक की और हलके के सभी स्मार्ट राशन कार्ड धारक जो गेहूं का लाभ ले रहे हैं, वे 31 मार्च से पहले अपने नजदीकी किसी भी डिपो धारक के पास जाकर राशन कार्ड ई-केवाईसी करवा लें ताकि उन्हें गेहूं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले ही डिपो धारकों को राशन कार्ड धारक की ई-केवाईसी करने के लिए कहा है ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को दिए जाने वाले सस्ते अनाज का लाभ पात्र उपभोक्ताओं को मिलता रहे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी पात्र गरीब जरूरतमंद परिवार का कार्ड नहीं कटने दिया जाएगा। अगर किसी को कोई समस्या है तो रंधावा के डेराबस्सी हेड ऑफिस और जीरकपुर ऑफिस में संपर्क कर समस्या का समाधान किया जाएगा