logo
Latest

मुख्य सचिव का सख्त निर्देश: कमर्शियल संस्थानों की बेसमेंट पार्किंग का शत-प्रतिशत उपयोग हो सुनिश्चित


देहरादून शहर को अधिक गतिशील, सुव्यवस्थित और ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन देहरादून और विभिन्न विभागों ने शहर के मोबिलिटी प्लान और आगामी योजनाओं की प्रस्तुति दी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की मौजूदा व्यवस्था, प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देहरादून की यातायात और नगरीय व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य गतिशील हैं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि शहर के सभी कमर्शियल संस्थानों में बनी बेसमेंट पार्किंग का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जो संस्थान बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त एनफोर्समेंट की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़कों और ट्रैफिक जंक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार में तेजी लाई जाए। साथ ही, सभी संबंधित विभाग—जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग, जल संस्थान और जल निगम—के बीच सशक्त समन्वय स्थापित हो।

मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून शहर को आधुनिक और स्मार्ट बनाने के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाए और हर कार्य की समयसीमा तय की जाए।

उन्होंने एमडीडीए को सख्त निर्देश दिए कि भवन निर्माण के नक्शों की स्वीकृति में पार्किंग से संबंधित उपविधियों (बायलॉज) का पूरी तरह पालन हो। बिना पार्किंग व्यवस्था वाले भवनों की स्वीकृति पर रोक लगे।

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव पंकज पांडेय, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अपर सचिव विनीत कुमार, नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top