गिलको इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल साइंस डे पर छात्रों ने दिखाया हुनर
मोहाली । गिलको इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल साइंस डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट और प्रयोग प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा और तार्किक सोच को बढ़ावा देना था।
छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, तकनीक और रोजमर्रा की समस्याओं से जुड़े इनोवेटिव मॉडल और प्रयोग दिखाए। उनके काम में विज्ञान की अच्छी समझ और नए विचार नजर आए। शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
गिलको इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कृतिका कौशल ने कहा कि हमारे स्कूल में विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह खोज और नवाचार को बढ़ावा देने का जरिया है। ऐसे आयोजन छात्रों की सोचने-समझने की क्षमता को मजबूत करते हैं और उन्हें नई खोज के लिए प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम के जरिए स्कूल ने वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।