Latest
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि पर संगीतमय संध्या 10 फरवरी को टैगोर थियेटर में
Uttarakhand Live
February 5, 2024
बैडमैन गुलशन ग्रोवर होंगे सेलिब्रेटी गेस्ट
चण्डीगढ़ : भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूज़िकल इवनिंग ‘एलाइव फॉरएवर’ लता मंगेशकर’ का आयोजन 10 फरवरी को टैगोर थिएटर में किया जा रहा है। समय रहेगा सायं साढ़े पांच बजे से। यह कार्यक्रम म्यूजिकल वेव्स द्वारा पैथीओज़ वेलफेयर लीग के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर होंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर अमन अरोड़ा पधारेंगे। कार्यक्रम में पृथ्वीराज यादगार-ए-सोसाइटी का भी विशेष सहयोग रहेगा। जानकारी देते हुए आयोजक संस्था म्यूजिकल वेव्स के संचालक परम चंदेल ने बताया कि इस मौके पर पंजाब के चीफ टाऊन प्लानर पंकज बावा, होटल हॉलीडे इन व केसी रेजिडेंसी के एमडी प्रेमपाल गांधी, केसी सिटी के एमडी अजय खरबंदा, चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा, सोसाइटी फॉर एजुकेशनल एंड एनवायरमेंट डेवलपमेंट के संस्थापक व अध्यक्ष सुनील रोथा तथा चेयरमैन उत्तम कुमार वेरका, समाजसेवी नागेश शर्मा, एनजीओ सरवनी की संस्थापक संचालक सुश्री दृष्टि खरबंदा व जाने माने गायक बृजेश आहूजा माननीय अतिथि होंगे।
Video Ad
Ads
Top