logo
Latest

स्वास्थ्य सचिव से मिला शिष्ट मण्डल।


राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड
ब्यूरो/ उत्तराखण्ड लाइव: सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड का शिष्ट मण्डल प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड डा0 राजेश कुमार से उनके कार्यालय देहरादून में संगठन के 14 सूत्रीय ज्ञापन के साथ मिला।सचिव के आश्वासन पर 14 सूत्रीय ज्ञापन के सभी विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी । सचिव से वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।वार्ता में ओ.पी.डी. निशुल्क करने,आहरण- वितरण अधिकारी ट्रेजरी को करने, अंशदान कटौती 50 प्रतिशत करने ,गोल्डन कार्ड में भूलवश न का विकल्प देने वाले सदस्यों को पुनः गोल्डन कार्ड बनवाने की विज्ञप्ति जारी करने ,बिलों के भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने, गोल्डन कार्ड के बोर्ड को सार्वजनिक स्थानों पर चश्पा करने एवं समस्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को गोल्डन कार्ड से सूचीबद्ध किया जाय।प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने बताया कि उपरोक्त सभी विन्दुओं पर सम्यक विचारोपरान्त संगठन की मांग के अनुरूप स्वास्थ्य सचिव ने 14सूत्रीय ज्ञापन के अधिकांश विन्दुओं पर निस्तारण हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर सहमति दी। सचिव द्वारा चुनाव के बाद यथा शीघ्र सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन,सचिव व शासन स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता की जायेगी।इससे पूर्व 25 फरवरी को संगठन का प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री को सरकारी आवास पर मिला था उसी परिपेक्ष में आज सचिव स्तर की वार्ता सार्थक रही। शिष्टमण्डल में प्रदेश सचिव हिमांशु चमोली भी उपस्थित रहे।
शिष्ट मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली,रमेंद्रसिंह पुण्डीर, आर.एस.परिहार,एम.एस. गुसांईं,जबर सिंह पंवार,मोहन सिंह रावत,आर एस विरोरिया,शूरवीर सिंह चौहान,पदम सिंह पंवार, श्रीमती मुन्नी बहुगुणा आदि उपस्थित थे।
विरेन्द्र सिंह कृषाली प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top