logo
Latest

शंभूनाथ से निराला कोई और नहीं…


चण्डीगढ़ : श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट द्वारा एक शाम भोले नाथ बाबा शिव के नाम का आयोजन सेक्टर 51-डी स्थित पुलिस सोसाइटी के सामने ग्राउंड में किया जिसमें शिव महिमा का गुणगान कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव भोले का विधिविधान पूजन कर के किया। कथा व्यास श्री हरि जी महाराज ने शिव महिमा का गुणगान करते हुए भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन संगीतमय द्वारा किया गया और बताया कि सावन के महीने में शिव पुराण को पढना और सुनना बहुत ही पुण्यदायी होता है। उन्होंने इस अवसर पर भोले बाबा के भजन शंभू नाथ से निराला कोई और नहीं…गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्था के ट्रस्टी भुपिन्दर कुमार, पीके शर्मा, जेएल शर्मा, आरएस चौहान, अश्वनी मुंजाल, विजय जैन, आरके बंसल, सुशील धवन, वीरेंद्र कटारिया, सुशील शर्मा, दिनेश गुप्ता आदि सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, पूर्व मेयर, राजिंदर शर्मा, डिप्टी मेयर, जसमनप्रीत सिंह काउंसलर, डॉ. यशपॉल शर्मा हेड, हृदय विभाग, पीजीआई, चण्डीगढ़, भुपिन्दर शर्मा, रमेश शर्मा, आनंद शर्मा, राजेश पाठक, राजकुमार शर्मा आदि को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top