logo
Latest

उत्तराखण्ड जन चेतना मंच ने पांडु नृत्य के लिये ग्यारह हजार रूपये की सहयोग राशि दी


14 जनवरी को आम बैठक बुला कर नई कार्यकारिणी का गठन फैसला लिया गया

चंडीगढ़ : उत्तराखण्ड जन चेतना मंच (रजि ) चंडीगढ़ की बैठक रविवार को मंच के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सेमवाल की अध्यक्षता मे गढ़वाल भवन मे हुई | जिसमें सभी उपस्थित मंच के प्रधान दीपक असवाल जी ने बताया की बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने बाला सुंदरी सेवा समिति द्वारा गढ़वाल भवन मे किये जा रहे पांडु नृत्य के लिये 11000 रूपये की सहयोग राशि दी और मंच द्वारा गढ़वाल भवन मे उपस्थित सभी सभा समितियों और सदस्यों को नये साल 2024 के calender भी दिये गये आज की इस कार्यकारिणी की बैठक मे 2021 से 2023 तक के वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी सदस्यों की सेहमती पर अगले रविवार 14/1/2024 को गढ़वाल भवन मे शाम 4 बजे मंच की आम बैठक बुला कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा |

आम बैठक के दिन सभी सदस्यों को 2021-2023 तक के कार्यकाल के दौरान की गयी गतिविधियों के साथ साथ आय व्यय का ब्यौरा भी दिया जाएगा | मंच की इस बैठक के दौरान मंच द्वारा किये अथक प्रयासों से जो CTU द्वारा चंडीगढ़ से कोटद्वार की बस सेवा शुरू की गयी थी और मंच के सदस्य हर साल उत्तराखण्ड के कई अलग अलग गांवों मे जा कर बड़े बुजर्गों को कमर की belt , knee cap , anklet , walking sticks आदि जिनसे उन्हें दर्द मे आराम मिलने वाली चीजें देता आया हैं और गांव के स्कूलों के जरूरत मंद बच्चों के लिये stationary का समान और जूते आदि स्कूल के अध्यापकों की निगरानी मे बांटता रहा हैं | बैठक मे उपस्थित मंच के वरिष्ट सदस्य रघुबीर खरोला जी , विक्रम बिष्ट , गोपाल बेंजवाल , उमेद बिष्ट , राजिंदर बिष्ट अरुण प्रकाश सेमवाल , भगवान सिंह पंवार , पदमेन्द्र रावत , मंच के सलाहकार संजीव बेंजवाल , पूर्व प्रधान सोहन बुटोला , पूर्व महासचिव वीरेंद्र रावत , पूर्व कोषाध्यक्ष कमल राणावत , मंच के सचिव दयानंद बड़थ्वाल , सांस्कृतिक सचिव सोहन गुसाईं , संगठन सचिव अनिल पंवार , सोम कुकरेती , पंकज पंवार आदि अन्य गणमान्य सभी सदस्यों ने मंच की वर्तमान कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई दी और इस जनहित के लिये किये कार्य की भरपूर सराहना की |

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top