उत्तराखंड पर्वतीय सभा 16 फरवरी को रोतेलु मुल्क सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा
उत्तराखंडी बोली-भाषा का सरंक्षण करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्वतीय सभा करेगी रोतेलु मुल्क सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
जीरकपुर : उत्तराखंड पर्वतीय सभा, बलटाना, ढकोली, जीरकपुर आगामी 16 फरवरी को रोतेलु मुल्क सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सैनी विहार, फेज 4 में करने जा रही है जिसमे उतराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी व उनके साथी प्रकाश काला होंगे। यह बात आज सभा के प्रधान रणजीत सिंह भंडारी बताई। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य उतराखंडी बोली-भाषा का सरंक्षण करना तथा नई पीढ़ी के बच्चों में इसका सोपान करना है।
सभा का हमेशा प्रयास रहता है कि किशोरवय नौजवानों को नशों से दूर रखा जाए, उनमे नारी-सम्मान, अपनी संस्कृति से जोड़ना तथा उन्हें कुशल नौजवान बनाकर देश का नाम ऊँचा करने की भावना जगाना है। सभा के महासचिव बिरेंदर सिंह कंडारी ने कहा कि इस अवसर पर बीजेपी के सीनियर लीडर मनप्रीत सिंह बन्नी संधू होंगे। आयोजन का मुख्य आकर्षण उतराखंडी ढोल-दमाउ, मुस्कबाज होगा।