logo
Latest

सीएम धामी से मिले एवरेस्ट विजेता 16 वर्षीय सचिन कुमार।


मुख्यमंत्री ने कहा– सचिन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत।

देहरादून, उत्तराखंड लाइव।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में मई 2025 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने सचिन को इस साहसिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में विश्व की सबसे ऊँची चोटी पर पहुंचना दृढ़ इरादा, मेहनत और साहस का अद्भुत उदाहरण है।

सीएम धामी ने कहा कि सचिन ने न केवल अपने परिवार और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि देश भर के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सदैव वीरता और उत्कृष्टता की धरा रही है और प्रदेश के युवा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेल, पर्वतारोहण और साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और प्रतिभावान युवाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
सचिन कुमार ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इस सम्मान और प्रोत्साहन से आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top