सीआईआई चंडीगढ़ मेले के 28वें संस्करण का हुआ शुभारंभ
चंडीगढ़ : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रमुख त्योहारी शॉपिंग कार्यक्रम सीआईआई चंडीगढ़ मेला 2025 के 28वें संस्करण का आज परेड ग्राउंड, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में उद्घाटन किया गया।
इस मेले का उद्घाटन संजीव अरोड़ा, माननीय मंत्री – उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, एनआरआई मामलों एवं बिजली, पंजाब सरकार द्वारा किया गया। उनके साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें विवेक वर्मा, उपाध्यक्ष, सीआईआई चंडीगढ़ एवं प्रबंध निदेशक, स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज़ लिमिटेड; अमित ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष, सीआईआई पंजाब एवं अध्यक्ष, गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड; ऋतिका सिंह, अध्यक्षा, इंडियन वीमेन नेटवर्क (आईडब्ल्यूएन) चंडीगढ़ एवं सीईओ, कॉन्टेंट फैक्ट्री; तथा सुश्री साक्षी कत्याल, सह-अध्यक्षा, आईडब्ल्यूएन चंडीगढ़ एवं संस्थापक, जेड एक्सक्लूसिव शामिल रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा:“सीआईआई चंडीगढ़ कंज़्यूमर फेयर बहुत ही अच्छे ढंग से आयोजित किया गया है और इसमें भारत के विभिन्न राज्यों की भागीदारी सराहनीय है। मैं सीआईआई की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। यह इस मेले का 28वां संस्करण है, जो लगातार एक ही स्थान पर आयोजित हो रहा है। मैंने सीआईआई से आग्रह किया है कि वे पंजाब के अन्य शहरों में भी ऐसे मेले आयोजित करने पर विचार करें।”
इस वर्ष मेले की थीम “स्थायित्व (Sustainability)” पर आधारित है, जिसके अंतर्गत ‘प्लास्टिक-फ्री सिटी’ और ‘मेक चंडीगढ़ हॉन्क-फ्री’ जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं, जो शहर के व्यापक पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप हैं। इसी थीम के समर्थन में, आईडब्ल्यूएन (IWN) की सदस्यों ने मंत्री को एक पौधा भेंट किया, जो हरित प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
मंत्री ने प्रदर्शनी में लगे कई स्टॉलों का भी दौरा किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों की विविधता और नवाचार की भावना की सराहना की, जो क्षेत्र की जीवंत उद्यमिता का परिचायक है। इस अवसर पर सेबी (SEBI) ने माननीय मंत्री के समक्ष ट्राइसिटी क्षेत्र में शीघ्र ही एक पूर्ण कार्यालय खोलने की इच्छा भी व्यक्त की।



