logo
Latest

मलोया के 300 परिवारों ने अपने घरों पर लगाई ‘मोदी का परिवार’ की नेम प्लेटें


परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ और मोदी के समर्थन में आगे आई है जनताः संजीव राणा

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज का जवाब मलोया वासियों ने अपने घरों पर अपने ‘मोदी का परिवार’ की नेम प्लेटें लगा कर दिया हैं। इस अभियान का नेतृत्व चंडीगढ़ के प्रदेश सचिव एवं भाजपा प्रवक्ता संजीव राणा ने किया। राणा ने कहा, “मोदी के खिलाफ दिए गए व्यक्तिगत बयान से देशभर ही नहीं,दुनिया के कौने कौने में बसे लोग आहत हुए हैं।विशेषकर भारत के लोगों ने बयान का विरोध जताने अनूठा फैसला लिया है और एकजुटता दिखाने तथा प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए घरों के बाहर मोदी परिवार की नेम प्लेटे लगा रहे है।

मलोया वासी भी इनमें पीछे नहीं है। अब तक यहां 300 से ज्यादा परिवार मोदी परिवार की “नेम प्लेटें लगा चुके हैं और इस तरह की नेम प्लेट की भारी डिमांड है। उन्होंने ने भी इस तरह की 200 और नेम प्लेट का ऑर्डर दिया है।,ताकि लोग गर्व से अपने घरों के बाहर ये नेम प्लेट लगा सकें। राणा ने कहा कि अपनी घटिया मानसिकता के कारण विपक्ष ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।” उन्हें पता होना चाहिए कि यह मोदी के कारण है कि कई परिवार आज खुशी से रह रहे हैं।

भाजपा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चंडीगढ़ के अन्य हिस्सों में भी अधिक लोग इससे प्रभावित होंगे और नेमप्लेट लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक टैगलाइन नहीं है, बल्कि मोदी के समर्थन का नायाब तरीका भी है। देश की जनता प्रधानमंत्री के विकास के मॉडल के साथ है और “परिवारवाद” की राजनीति करने वालों के खिलाफ खड़ी हैं। मलोया में इस अभियान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार राणा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गर्ग, उदय राज यादव, प्रदीप कुमार, राजिंदर कुमार, शोबित राणा, रोहित कौशल, करण राणा, महिपाल राणा, रूपिंदर और अन्य शामिल रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा के नेतृत्व में चंडीगढ़ भाजपा नेताओं ने पहले ही नरेंद्र मोदी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस अभियान का समर्थन किया जा रहा है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top