logo
Latest

समाजसेवी करण सिंह पंवार की याद में पौधा रोपित किया


चण्डीगढ़ : गढ़वाल सभा के लेखा परीक्षक एवं उत्तराखंड के समाजसेवी स्वर्गीय करण सिंह पंवार की आत्मिक शांति हेतु गरुड़ पुराण पाठ के अवसर पर आज संस्था के प्रांगण में स्थित वाटिका में उनकी याद में एक पौधा रोपित किया गया। यह पौधा न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि स्व. करण सिंह जी की स्मृति को चिरस्थायी रखने का एक भावनात्मक प्रयास भी है।


ज्ञात हो कि करण सिंह पंवार का 26 मई को उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने बताया कि उनका जाना उत्तराखंड समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक समर्पित, कर्मठ और सच्चे समाजसेवी थे, जिन्होंने सदैव समाज हित में कार्य किया।
सभा के महासचिव बीरेंद्र कंडारी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि करण सिंह का योगदान समाज के प्रति अविस्मरणीय है। उनकी सेवा भावना, विनम्रता और कार्यकुशलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी। कार्यक्रम में सभा के अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण एवं पंवार परिवार के नजदीकी परिजन उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top