Latest
श्री सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर 27 का 44वाँ वार्षिक उत्सव आरम्भ
Uttarakhand Live
February 15, 2024
चण्डीगढ़ : श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 27, चण्डीगढ़ में मूर्ति स्थापना का 44वाँ वार्षिक उत्सव 16 फरवरी तक सांय 4.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी श्री गिरधर गिरि जी महाराज कनखल, हरिद्वार की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आज महाराज जी ने बद्रीनाथ और कुम्भ की महिमा के बारे बताया व भजनों द्वारा श्री राम जय राम का कीर्तन करवाया और श्री राम मंदिर के बनने पर प्रभू राम की कथा व महिमा का भजनों के माध्यम से किया।
इस अवसर पर डॉ. स्वामी केशवानन्द गिरि जी महाराज रामेश्वर गुरुकुलम्, हरिद्वार एवं महिला संकीर्तन मण्डल सैक्टर 27, चण्डीगढ़ सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे ये जानकारी मंदिर के प्रधान हरभूषण गुलाटी ने दी।
Video Ad
Ads
Top