logo
Latest

तमिलनाडू व पुडुचेरी के छात्रों ने किया हिमालय एडवेंचर।


श्रीनगर गढ़वाल/उत्तराखण्ड लाइव: एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत तमिलनाडू और पुडुचेरी से आए छात्र—छात्राओं ने उत्तराखण्डी संस्कृति के साथ ही हिमालय एडवेंचर का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान छात्रों ने धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी किया।

HNB Garhwal university

tamilnadu & paudochery students visit hnb

युवा संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत तमिलनाडू और पुडुचेरी के 50 सदस्ययी छात्र—छात्रााओं के दल ने अपने सात दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर,धारीदेवी,ऊखीमठ,चोपता,टिहरी व धनोल्टी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान छात्र—छात्राओं ने उत्तराखण्ड की संस्कृति,परम्पराएं व धरोहरों से रूबरू हुए। इसी बीच गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा दल के लिए साहसिक पर्यटन पर आधारित विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध पर्वतारोही व पूर्व डीआईजी एस पी चमोली ने दुनिया के सबसे बड़े हिमालय अभियान ट्रांस हिमालय एक्सपीडिशन पर केंद्रित व्याख्यान से छात्रों को रोमांचित किया।

दूसरे सत्र में उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ने छात्र—छात्राओं को उत्तराखण्ड में पर्यटन की असीमित संभावनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविख्यात उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन के साथ ही योग,आध्यात्म व धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिसमें पर्यटन के छात्र—छात्राएं के लिए स्वरोजगार के अवसर हैं। इस दौरान उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से छात्र—छात्राओं को नमामी गंगे व उत्तराखण्ड पर्यटन की प्रचार सामाग्री टी—सर्ट,टोपी आदि वितरित की गई। मंगलवार को सात दिवसीय यह कार्यक्रम संपन्न हो गया। समापन अवसर पर प्रोफेसर प्रशांत कंडारी, डॉ.सर्वेश उनियाल,डॉ. नितिन,डॉ.कौशल,डॉ.रुक्मणि आदि उपस्थित रहे।

 

Video Ad

Ads


Top