logo
Latest

लोकसभा चुनाव में नोटा नहीं, किसी भी उम्मीदवार को वोट अवश्य दें : जसपाल सिंह


चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ पेंडू विकास मंच के सदस्यों ने ऐलान किया है कि वे इस साल के 2024 लोकसभा चुनाव में नोटा को वोट डालेंगे। आरोप है कि सालों से भाजपा व सांसद किरण खेर ने गांव को हमेशा नज़रअंदाज़ किया है। समाजसेवी जसपाल सिंह और अल्पसंख्यक नेता आसिफ चौधरी ने कहा कि गाँवों कि समस्याओं को अगर भाजपा द्वारा हल नहीं किया गया है तो ऐसे में नोटा के उपयोग जैसा कोई भी फैसला करना गांववासियों के हक में नहीं है। अगर गलती भाजपा की है तो उसके खिलाफ वोट करें। इसके लिए सारी पार्टियां तो दोषी नहीं है। अगर गांव वासियों को किसी भी पार्टी पर विश्वास नहीं तो अपना ही उम्मीदवार खड़ा करें और मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि संजय टंडन, अरुण सूद, जितेंद्र मल्होत्रा, सांसद किरण खैर ने आज तक ग्रामीणों की नाराजगी का जवाब नहीं दिया ना ही इनसे संपर्क किया। इससे उनकी बेरुखी स्पष्ट होती है। आसिफ चौधरी और जसपाल सिंह ने कहा कि नोटा का उपयोग करने की बात ना लोकतंत्र और ना ही गांववासियों के हक में है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top