logo
Latest

आए दिन होने वाली ठगी-ठौरी की घटनाओं से परेशान प्रवासी भारतीयों की समस्याएं हल कराएगा एनआरआई लीगल सॉल्यूशंस क्लब


संपत्ति निपटान, संपत्ति रखरखाव, किरायेदार प्रबंधन, अनधिकृत संपत्ति मुद्दों का समाधान, भूमि लेनदेन सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी

चण्डीगढ़ : प्रवासी भारतीयों के साथ आए दिन होने वाली ठगी-ठौरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसी घटनाओं एवं अन्य समस्याओं को लेकर प्रवासी भारतीय जन काफी परेशानी झेलते हैं व उन्हें जहां-तहां भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए चण्डीगढ़ निवासी प्रदीप बैंस ने प्रवासी भारतीयों के लिए एनआरआई लीगल सॉल्यूशंस क्लब नाम से एक मंच प्रदान किया है जो परेशान प्रवासी भारतीयों की समस्याएं हल कराएगा।

आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदीप बैंस ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा प्रवासी भारतीयों कि समस्याओं के हल हेतु एनआरआई लीगल सॉल्यूशंस डॉट कॉम वेबसाइट भी शुरू की गई है जिसके जरिए प्रवासी भारतीय अपने कानूनी या अन्य कार्यों एवं समस्याओं का भारत में हल ढूंढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे एनआरआई कानूनी समाधान के रूप में विशिष्ट कानूनी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने जा रहे हैं। इसमें संपत्ति निपटान, संपत्ति रखरखाव, किरायेदार प्रबंधन, अनधिकृत संपत्ति मुद्दों का समाधान, भूमि लेनदेन सुविधाएं शामिल हैं। बैंस ने कहा कि एनआरआई के लिए बैंकिंग और वित्तीय मुद्दों पर परामर्श के साथ-साथ आर्थिक विवादों का भी समाधान प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फंडों के सुरक्षित हस्तांतरण को भी सुनिश्चित करेंगे। उनका मंच कॉर्पोरेट विवादों में कानूनी प्रतिनिधित्व और रणनीतिक सलाह, न्यायिक कार्यवाही में मध्यस्थता, व्यापार स्टार्ट-अप, निवेश और कर सलाह और नियामक अनुपालन सुनिश्चित करना भी प्रदान करता है। बैंस ने बताया कि वे पारिवारिक कानूनी एवं वैवाहिक विवादों, तलाक की कार्यवाही में भी प्रतिनिधित्व देंगे। सेवाओं के दायरे का विस्तार करते हुए, वे वीज़ा और ओसीआई कार्ड सेवाओं सहित आप्रवासन समस्याओं का समाधान भी प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर उनके मंच पर अप्रवासी भारतीयों को हर प्रकार की समस्याओं के निदान का प्रयास किया जाएगा। उनके मुताबिक फिलहाल ये एक अनूठी पहल है व शुरुआत में ही इसे अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त होने लग गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top