logo
Latest

कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी देखकर भाव विभोर हुए श्रद्धालूगण


चण्डीगढ़ : प्रोग्रेसिव सोसाइटी, सेक्टर 50-बी द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथा व्यास वैष्णवाचार्य श्री शैलेश नोटियाल शास्त्री जी ने कृष्ण-सुदामा मिलन प्रसंग का बखान किया। उन्होंने बताया कि कैसे गरीब ब्राह्मण सुदामा अपनी पत्नी सुशीला के कहने पर ना चाहते हुए भी द्वारिका जाने को तैयार होते हैं। सुदामा को कृष्ण से मिलने से द्वारपाल रोकता है।

सखा कृष्ण सुदामा से मिलने के लिए अपने सिंहासन से उतरकर नंगे पांव दौड़ पड़ते हैं। इसके बाद कृष्ण सुदामा को गले लगाते हैं। सखा सुदामा से बचपन की बातें करते है। हालचाल पूछते है। अंत मे सुदामा के अपने गांव जाने पूर्व श्री कृष्ण कैसे सुदामा के घर को महल में तब्दील कर धनधान्य से भरपूर कर देते है। इस अवसर पर कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी भी दिखाई गई जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए। कथा उपरान्त अटूट भंडारा वितरित किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top