अजय टम्टा संभालेंगे सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
नई दिल्ली : उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा को मोदी 3.0 कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है । उन्हें सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। अजय टम्टा, नितिन गडकरी के साथ काम करेंगे। अजय टम्टा, प्रदेश के दूसरे ऐसे मंत्री बन गए हैं जिन्हें सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में काम करने का मौका मिला है । यह बता दें इससे पहले अटल सरकार में भुवन चंद खंडूरी को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी । इसके इलावा केसी पंत, एनडी तिवारी, हरीश रावत, बची सिंह रावत, अजय भट्ट के बाद अजय टम्टा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले छठे सांसद है। अजय टम्टा को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय मिलने से उत्तराखंड की उम्मीदें बढ़ गई है। अजय टम्टा अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद केंद्र में राज्य मंत्री बने 52 वर्षीय अजय टम्टा ने 23 साल की उम्र में राजनीति सियासी सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने जनता के बीच में अपनी एक अलग से छाप छोडी । यही कारण रहा कि उन्हें लगातार तीसरी बार जनता ने रिकॉर्ड मत देकर दिल्ली भेजा।