logo
Latest

कार्यकारिणी का शपथ समारोह: गढ़वाल भवन सभी गढ़वासियों का है : शंकर सिंह पंवार


शंख ग्रुप को विजयी बनाकर कर जो भरोसा लोगों ने हम पर दिखाया है, उस पर खरा उतरेंगे : बीरेंद्र सिंह कंडारी

चण्डीगढ़ : आज गढ़वाल सभा की कार्यकारिणी का शपथ समारोह का आयोजन गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 के प्रांगण में हुआ। सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने सभी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर गढ़वाल सभा द्वारा 30 सदस्यीय महिला प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया और सर्वसम्मति से  रेखा रावत को  प्रधान तथा निधि बलोनी को महासचिव चुना गया। रेखा रावत ने इस अवसर पर कहा कि सभी गढ़वासी जब भी गढ़वाल भवन के प्रांगण में एक दूसरे को मिलें तो गढ़-भाषा में अवश्य बातचीत करें व अपने बच्चों को गढ़भाषा सम्मान के प्रति प्रेरणा दें।

शंकर सिंह पंवार ने कहा कि मातृ शक्ति गढ़वासियों की रीढ़ की हड्डी है, इनका सम्मान करना हर गढ़वासी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल भवन सभी गढ़वासियों का है, सभी गढ़-हित के लिए कार्य करें और सभी के सुझावों पर तुरंत कार्यवाही के लिए सभा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी वचनबद्ध हैं।


सभा के वरिष्ठ सलाहकार जगदीश असवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए सभी का आह्वान किया कि सभी गढ़वासी एक जुट-एक-मुठ रहें, बच्चों में अच्छे संस्कार डालें और भविष्य के लिए एक ऐसा रोड-मैप बनाये कि गढ़वाल के प्रति उनमें  लगाव बना रहे।


सभा के महासचिव बीरेंद्र सिंह कंडारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का स्वागत व धन्यवाद् किया और कहा कि  शंख ग्रुप को विजयी बनाकर कर जो विश्वास लोगों ने हम पर दिखाया है, उस विश्वास को बनाए रखने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा की सभा गढ़समाज के बुद्धिजीवी लोगों से सुझावों की आपेक्षा करती है और उनको अमल में लाने के लिए भरपूर प्रयास किए जायेंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top