Latest
ओरल हेल्थ पर जागरूकता वार्ता का आयोजन किया
Uttarakhand Live
January 30, 2025
चण्डीगढ़ : इनर व्हील क्लब, चंडीगढ़ सेंट्रल ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन (मोहाली शाखा) के सहयोग से सेक्टर 17 पंचकूला में सरकारी स्कूल (हैप्पी स्कूल) की प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ओरल हेल्थ पर एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया।
डॉक्टर रोमिला वढेरा, डॉ. अशोक वढेरा, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. कविता शर्मा और डॉ. रुचिर कालरा ने कविताओं की मदद से दांतों को ब्रश करने के महत्व और सही तरीके को बहुत ही रोचक तरीके से समझाया। एक समय में 30 छात्रों के छोटे समूहों को संबोधित किया गया ताकि वे सब कुछ स्पष्ट रूप से समझ सकें, बातचीत के बाद सभी छात्रों को टूथपेस्ट और टूथब्रश दिया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंजना कपूर, सचिव याशिका जैन, संपादक राशि यादव, आईएसओ गीतांजलि गर्ग और क्लब सदस्य अंजना कक्कड़ उपस्थित थे।
Video Ad
Top