logo
Latest

जी बी पी ईको-2 में 76वाँ गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी धूम धाम से मनाई


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) जी बी पी ईको-2 में 76वाँ गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी बड़ी धूम धाम से मनाई गई। इस मोके पर सोसाययटी वालों ने अपने परिवार सहित प्रोग्राम में हिसा लिया । बच्चों द्वारा देश भक्ति को समर्पित प्रस्तुतियाँ दी गयी इस मौके पर प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया कि ये सारी प्रस्तुतियों की तैयारी सभी कमेटी मेम्बर्स शेलिंदर नेगी, नरेश शर्मा,रीना शर्मा,हेमा राणा,श्रेया मित्तल,गुरमीत,परवीन सुद,मेहर सिंह,विकास शर्मा,मुनीष छाबड़ा और कुणाल गुलाटी द्वारा एक हफ़्ते से अभ्यास करवा कर तैयार करवाई गयी थी ।


प्रोग्राम के बाद में सोसायटी की मैनेजमेंट और समाज सेवी पवन धीमान द्वारा सभी बच्चों की हौंसला हफ़जाईं के लिए प्राइस दे कर सम्मानित किया गया।और सभी को लड्डू भी बाँटे गये ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top