Latest
श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली
Uttarakhand Live
February 20, 2025
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) डेराबस्सी ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित की गई महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ करने से पहले एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनप्रीत बानी संधू विशेष रूप से पहुचे।
सभा के प्रधान रविंद्र वैष्णव ने बताया की भागवत आचार्य डॉ भागवत पराशर द्वारा श्री परशुराम भवन गली नंबर 5 सरस्वती विहार डेराबस्सी में प्रतिदिन 3 से 5 बजे तक कथा होगी, शिवरात्रि 26 तारीख को कथा विश्राम होगा और 27 तारीख को भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , अनिल शर्मा, दिनेश वैष्णव, सुशीला राजपूत, सर्वप्रथम सुशील व्यास, पवन धीमान,सुनीता शर्मा, निखिल शर्मा इत्यादि उपस्थित थे
Video Ad
Top