Latest
मनीमाजरा के निवासियों ने बाढ़ प्रभावित पंजाब में पशुओं के लिए चारे की सेवा की
Uttarakhand Live
September 27, 2025
मनीमाजरा: मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13 के निवासियों ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा वितरित किया। यह सेवा गुरुद्वारा देहरा साहिब, मनीमाजरा से शुरू होकर अजनाला बॉर्डर एरिया तक पहुंचाई गई। 
सेवा में प्रमुख योगदानकर्ता: प्रधान तलविंदर सिंह, सुखबीर सिंह जुगनू, सुखजिंदर सिंह जिंदर, सोनू सरपंच, गोल्डी सरवारा, पंकज, नारंग और मनी।
तलविंदर सिंह ने सभी निवासियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपनी नेक कमाई और प्रयास से सेवा में योगदान दिया।
Top



