उत्तराखण्ड पर आधारित विशेष डाक टिकट श्रृंखला का प्रधानमंत्री मोदी ने किया विमोचन
राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को मिला राष्ट्रीय मंच।
देहरादून, 9 नवम्बर।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आज देहरादून स्थित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड डाक परिमंडल द्वारा राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों एवं सांस्कृतिक प्रतीकों पर आधारित विशेष डाक टिकट श्रृंखला का विमोचन किया। इस डाक टिकट श्रृंखला में केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री सहित प्रदेश की प्राकृतिक और आध्यात्मिक पहचान से जुड़े प्रतीकों को शामिल किया गया है, जिससे देवभूमि की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के 28,000 से अधिक किसानों को बड़ी राहत प्रदान की। प्रधानमंत्री ने लगभग ₹62 करोड़ की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से जारी की। इस सहायता से किसानों को आपदा, ओलावृष्टि और अन्य फसल क्षति की परिस्थितियों में संबल प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पर आधारित एक विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट किया, जो भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा स्थली के रूप में देश भर में श्रद्धा का केंद्र है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, डाक विभाग के अधिकारी, कृषक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



