विश्व निमोनिया दिवस पर लिवासा अस्पताल ने शुरू किया जागरूकता अभियान।
उत्तराखण्ड लाइव | मोहाली।
अभियान का उद्देश्य—न्यूमोनिया के लक्षण, रोकथाम और समय पर इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर लिवासा अस्पताल, मोहाली ने बुधवार को एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य समुदाय को निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों, समय पर पहचान और उपचार के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। पल्मोनोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. सोनल ने कहा कि न्यूमोनिया सर्दियों में श्वसन संबंधी अस्पताल में भर्ती के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने बताया कि अक्सर मरीज इलाज में देर कर देते हैं जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। लगातार खांसी, तेज बुखार या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह संक्रमण खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए खतरनाक है। बच्चों की सुरक्षा के लिए समय पर टीकाकरण, संतुलित आहार और स्वच्छ वातावरण जरूरी है।
पल्मोनरी मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ. कृतार्थ ने कहा कि टीकाकरण, अच्छी स्वच्छता और संक्रमणों का त्वरित इलाज गंभीर न्यूमोनिया से बचाव में मददगार हैं। समय पर इलाज से अधिकांश मामले पूरी तरह ठीक किए जा सकते हैं।
लिवासा हॉस्पिटल्स के सीईओ अनुराग यादव ने कहा कि उनकी विशेषज्ञ टीम और आधुनिक फेफड़ों की देखभाल सुविधाएं सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल शिक्षा, समय पर हस्तक्षेप और बेहतर देखभाल के माध्यम से जीवन बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।



