logo
Latest

अदाकारा, सारा अली खान पहुँची उत्तराखंड ! भगवान भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचीं रुद्रनाथ धाम


गोपेश्वर/उत्तराखंड लाइव : हिमालय की गोद में स्थित गुफा मंदिर रुद्रनाथ में आज शुक्रवार को भगवान शिव के कपाट शीतकाल के लिए ब्रह्म मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने से पहले गुरुवार को मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सिने जगत की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान भी इस पावन अवसर पर भगवान रुद्रनाथ के दर्शन के लिए पहुंचीं। उनके साथ बॉलीवुड से जुड़े कई लोग और स्थानीय श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

रुद्रनाथ के पुजारी पंडित सुनील तिवारी और धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद भगवान की उत्सव विग्रह डोली हिमालय की गोद से 22 किलोमीटर की कठिन यात्रा पूरी कर गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी। वहां हजारों श्रद्धालु दीप थालों और पुष्प वर्षा से डोली का स्वागत करेंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top