logo
Latest

सभी दाना सयाणों,दीदी भुली, चाचा बडी थैं मेरू प्रणाम – पीएम मोदी


ऋषिकेश,उत्तराखण्ड लाइव: पीएम मोदी ने कहा कि काम के लिए मेरा पल-पल आपके साथ है। मेरा पल-पल देश के नाम है और कहा, 24/7 और 2047 की मेरी गारंटी है। 19 अप्रैल को टिहरी गढ़वाल से माला राज्‍य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह को विजय बनाना है। मेरी अपेक्षा इससे ज्यादा है।

पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ने हैं। कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की धार्मिक आस्था के खिलवाड़ करती रही। हरिद्वार जैसे तीर्थ को नहर के किनारे बसा शहर बताया। उन्‍होंने आह्वान किया कि उत्‍तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाना है। क्योंकि हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्‍होंने बड़ा एलान किया। कहा कि आने वाले पांच साल तक उत्‍तराखंड की जनता को मुक्त राशन मिलता रहेगा।

इतना ही नहीं अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी मिलता रहेगा। गढ़वाल और कुमाऊं में माता-बहनों का पूरा समय लकड़ी तथा पशुओं के चारे के लिए खप जाता था। हमने घर-घर सस्ता सिलिंडर पहुंचाया। जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में बहुत कम हुआ है। 2019 तक 100 में से नौ परिवार के पास ही पानी के कनेक्शन थे। आज स्थिति बदल गई है। आज उत्तराखंड में 10 में से नौ नल से जल आ रहा है। कहा कि कांग्रेस के नेताओं के लिए पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर खुद का परिवार यही परंपरा रही है। मोदी के लिए पूरा भारत परिवार है। पीएम मोदी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ वह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलनी चाहिए कि नहीं? कितनी भी मुसीबतें झेलनी पड़े, आपके आशीर्वाद से मैं हर बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। कहा कि युवाओं को होम स्‍टे, गेस्ट हाउस, दुकान, ढाबा आदि खोलने के लिए सरकार मदद कर रही है।

झल्कियां —

आगे आने के लिए बैरिकेडिंग फांद कर भागे लोग।
ऋषिकेश,आईडीपीएल मैदान में हुई मोदी की जनसभा में हर किसी ने भारत के प्रधानमंत्री को करीब से देखना चाहा। जिसके चलते लोग मंच के करीब पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग को फांद कर कुर्सी पाने के लिए दौड़ते नजर आए। इनमें युवाओं के अलावा अधिकतर महिलाओं की तादाद अधिक नजर आई। भगदड़ में कुछ महिलाएं व पुरूष चोटिल भी हो गए। ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन उन्हें बाहर खदेड़ती नजर आई। वहीं मंच से व्यवस्था देख रहे आयोजकों ने प्रशासन को खाली पड़ी जगह पर लोगों को भीतर आने के लिए कह दिया गया।

गांव में लगे बाघ को भगाए मोदी।
ऋषिकेश, सुनारकोट गांव, जिला टिहरी गढ़वाल की रहने वाली 80 वर्षीय मंगला देवी भी मोदी की जनसभा देखने आईडीपीएल मैदान पहुंची थी। लेकिन वह निराश थी कि वह नरेन्द्र मोदी से नहीं मिल सकी। पूछने पर बताया कि उनके गांव में लगातार बाघ के हमले हो रहे हैं। उन पर भी हाल ही में बाघ ने हमला किया है। वह चाहती हैं कि मोदी उस गांव से बाघ को हटा दे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मोदी से मिलने नहीं दिया। मंगला देवी ने बताया कि गांव के प्रधान ने उनकी राशन बंद करवा दिया है और उनकी घर भी पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है। यह सब बातें वह प्रधानमंत्री से मिलकर कहना चाहती थी।modi in rishikesh

दिव्यांगजन भी पहुंचे मोदी को देखने।
ऋषिकेश, मोदी की जनसभा में हर बच्चे,बूढ़े और युवाओं के अलावा दिव्यांग जनों में भी भारी उत्साह नजर आया। सुबह 10 बजे से ही शारीरिक अंगों से अक्षम दिव्यांगजन कुछ पांडाल के भीतर तो कुछ पांडाल के बाहर धूप में व्हील चेयर व बैसाखी के सहारे घंटों खड़े नजर आए। मोदी के आने पर तालियां बजाते और उत्साह से भरे नजर आए।

modi in rishikesh

मोदी के रंग में रंगा दिखा मनोज
ऋषिकेश, तीर्थनगरी के रहने वाले मनोज ने खुद को मोदी के रंग में रंग डाला। अधनंगे शरीर पर कमल और मोदी का प्रचार करता लेख लिखवाए पांडाल में घूमते दिखे। पीठ पर कमल का फूल बना मोद जी की गारेन्टी व किसान मोर्चा जिंदाबाद का नारा लिखा गया था। सामने सीने और पेट पर गढ़वाली बोली में स्वागत च मोदी जी, मैं हूं मोदी का परिवार अबकी बार 400 पार लिखा था। जबकि दायें हाथ पर लिखा था मोदी है तो मुमकिन है और बांये हाथ पर सबका साथ, सबका विकास लिखा नजर आया। इस दौरान मनोज की इस हरकत ने मीडिया और कार्यकर्ताओं का खूब ध्यान खींचा।

modi in rishikesh

 

 

 

 

 

 

 

 

मोदी के हैलीकॉप्टर को देखने दौड़े लोग।
ऋषिकेश, जनसभा समाप्त होती ही पांडाल में खड़े लोग नरेन्द्र मोदी के हैलीकॉप्टर को देखने मैदान की ओर दौड़ पड़े सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो वे दूसरी ओर से करीब 8 फिट ऊँची दीवार फांद कर भागते दिखे। हैलीकॉप्टर देखने युवाओं के अलावा महिलाएं भी शामिल थी। ​इसके बाद एक बाद एक तीनों हैलीकॉप्टर जैसे ही आसमान में उड़े तो लोगों ने मोदी—मोदी के नारे लगाते नजर आए।

modi in rishikesh

 

Video Ad

Ads


Top