logo

आपको पसंद आएगा एनिग्मा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर।

इलेक्ट्रिक टू—व्हीलर कपनी एनिग्मा आॅटोमोबाइल्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्बियर एन8 बाजार में निकाला है। मिड रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करता है। भारत के बाजार में इसका सीधा मुकाबला ओला एस 1 सीरीज के साथ टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, सिंपल वन ई—स्कूटरों से है।

क्या है इसकी रेंज:— इसमें ई स्कूटर में 63 वोल्टेज 60 एंपियर आवर्स क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक है। इस बैटरी को 1500 वाट पावर वाली इलेट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। जो बीएलडीसी टेक्टनोलॉजी पर बेसड है। कंपनी के मुताबिक ये बैटरी पैक दो से चार घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। यह स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 220 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह 200 ​किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है।

क्या हैं इसके फीचर्स:— एम्बिर एन8 में 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, एनिग्मा आॅन कनेक्ट ऐप, डिजिटल इंंस्टू्रमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेटलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सस्पेंशन सिस्टम में इसके सामने की ओर 1300 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फोक्र्स सस्पेंशन और पीछे कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

क्या है इसकी कीमत: एम्बिर एन8 को 1,05,000 रूपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया गया है। टॉप मॉडल की कीमत 1,10,000 रूपए है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आॅनलाइन बुक किया जा सकता है।



Top