पार्षद मनोज सोनकर को डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी ने किया सम्मानित
सोनकर की पहल पर हुआ था निगम हाउस में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी और निगम के बीच एमओयू पारित
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ नगर निगम के हाउस में पिछले सप्ताह डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी से संबंधित महत्वपूर्ण एमओयू सर्वसम्मति से पारित हो गया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।इस प्रस्ताव के पारित होने पर डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ प्रधान धर्मवीर राणा ने नगर निगम प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सोसाइटी अध्यक्ष धर्मवीर राणा ने विशेष धन्यवाद नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु गुप्ता, और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्रजीत कौर को दिया गया, जिन्होंने इस एम.ओ.यू. को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। सैनिटेशन कमेटी के चेयरमैन मनोज सोनकर और समिति के सभी माननीय सदस्यों का भी सोसाइटी ने आभार जताया।इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान धर्मवीर राणा और पूरी टीम ने पार्षद मनोज सोनकर को नोटों का हार पहनाकर, फूलों की माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। पार्षद मनोज सोनकर ने कहा भविष्य में डोर टू डोर कलेक्टरों के साथ किसी भी तरह का धक्का या अन्याय नहीं होने दूंगा। ये लोग शहर को साफ-सुथरा रखने की रीढ़ हैं, और उनका सम्मान हमारी जिम्मेदारी है।वही नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर्स के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक नई “लाइब्रेरी” स्थापित करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी उन बच्चों को शिक्षा और ज्ञान की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेगी, जो अपने माता-पिता की तरह मेहनत और लगन से समाज की सेवा कर रहे हैं।सोसाइटी के प्रधान धर्मवीर राणा ने कहायह एम.ओ.यू. सिर्फ एक समझौता नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक कदम है जो डोर टू डोर कर्मियों के अधिकारों को सशक्त करेगा और चंडीगढ़ की स्वच्छता व्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के चेयरमैन रणवीर सिंह, महासचिव बिजेंद्र डुलगच, और समस्त पदाधिकारियों ने निगम प्रशासन और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।पूरे आयोजन के दौरान डोर टू डोर कर्मियों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।



