logo
Latest

क्रैक एकेडमी और अभिमन्यु आईएएस की साझेदारी, 9 शहरों में पीसीएस की तैयारी होगी आसान


चंडीगढ़। सरकारी नौकरियों की तैयारी कराने वाले क्रैक एकेडमी ने अभिमन्यु आईएएस के साथ मिलकर पंजाब सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोचिंग शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पटियाला, लुधियाना, पतरान, मोगा, संगरूर, तरनतारण साहिब, मुकेरियां, अंबाला और बठिंडा में शुरू किया जाएगा।
क्रैक एकेडमी अपने आधुनिक शिक्षण तरीकों और स्टूडेंट-केंद्रित अप्रोच के लिए जानी जाती है। अब तक हजारों छात्रों को सरकारी नौकरियों में सफल बनाने वाली यह एकेडमी अब अभिमन्यु आईएएस के साथ मिलकर पीसीएस की तैयारी को आसान बनाएगी। क्रैक एकेडमी की टेक्नोलॉजी-बेस्ड लर्निंग और अभिमन्यु आईएएस के अनुभवी शिक्षकों का तालमेल इस कोचिंग को और भी प्रभावी बनाएगा ।
क्रैक एकेडमी के फाउंडर और सीईओ, नीरज कंसल ने कहा कि हमारी यह साझेदारी पंजाब के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। हमारा मकसद बेहतरीन कोचिंग देकर छात्रों को पीसीएस परीक्षा में सफल बनाना है। हमें पूरा भरोसा है कि यह प्रोग्राम परीक्षा की तैयारी के लिए नया बेंचमार्क साबित होगा।


इस कोर्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लासेस होंगी, ताकि छात्र अपनी सुविधा के हिसाब से तैयारी कर सकें। इसके अलावा व्यक्तिगत मार्गदर्शन, रियल-टाइम एनालिटिक्स और एडैप्टिव लर्निंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। कोर्स में 300+ घंटे की क्लासेस, टेस्ट सीरीज़, उत्तर लेखन अभ्यास और इंटरव्यू की खास तैयारी कराई जाएगी।
क्रैक एकेडमी ने अब तक कई प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर्स दिए हैं और अपने स्मार्ट लर्निंग सिस्टम और पर्सनल गाइडेंस की वजह से छात्रों में लोकप्रिय है। अब पीसीएस की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए यह एकेडमी पूरी तरह तैयार है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top