Latest
श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग पर श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल
Uttarakhand Live
September 23, 2024
चण्डीगढ़ : भगवान श्री परशुराम भवन, सेक्टर 37 में देवालय पूजक परिषद एवं श्री ब्राह्मण सभा के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का अयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी महाराज ने आज कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। कथा व्यास ने श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। उन्होंने मथुरा गमन प्रसंग, गोपी उद्धव संवाद भी संक्षेप में सुनाया।
Video Ad
Ads
Top