logo
Latest

छात्र – छात्राओं को स्कूल बैग व पाठ्यक्रम सामग्री वितरित किये


पौड़ी : पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमेरसैण के छात्र – छात्राओं को गीता आश्रम स्वर्गाश्रम एवं सहयोगी संस्था हिमालयन योग पीठ द्वारा स्कूल बैग एवं पाठ्यक्रम सामग्री वितरित किये गए, पूर्व में भी गीता आश्रम द्वारा लक्ष्मणझूला व नीलकंठ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गीताआश्रम स्थित गीता बाल प्राथमिक विद्यालय में भी छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग व पाठ्क्रम सामग्री वितरित किये गए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमेरसैण में सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रधान अध्यापिका श्रीमती आभा नेगी,सहायक अध्यापिका कृष्णा पँवार, धनीराम बिंजोला,कबोतरी देवी,शिवानी,त्रिष्टि,सागर,शिवानी,विनय आदि उपस्थित थे

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top