Latest
हमारे युवाओं में भारत के भीतर मौजूद अपार क्षमता को खोलने की कुंजी है : डॉ. नेमी चंद
Uttarakhand Live
February 23, 2024
चण्डीगढ़ : पीजीजीसी-46 की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन की देखरेख में कॉलेज की एनएसएस इकाई ने युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में युवा संवाद – भारत @2047 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम “भारत का पंच प्राण- एक युवा संवाद” विषय पर आधारित था।
इस अवसर पर डॉ. नेमी चंद, एसएलओ, एनएसएस चण्डीगढ़ ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं में भारत के भीतर मौजूद अपार क्षमता को खोलने की कुंजी है, जो हमें 2047 तक ड्रीम इंडिया के लिए हमारी दृष्टि को साकार करने की दिशा में प्रेरित करता है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण युवा विचार मंच था, जिसमें विभिन्न धाराओं के विद्यार्थियों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता और एकजुटता पर अपने विचार साझा किए। इसके बाद ‘पंचप्राण’ की विचारधाराओं और उन्हें जीवन के ताने-बाने में आत्मसात करने के तरीकों पर खुली चर्चा हुई। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया।
Video Ad
Ads
Top