Latest
वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मलकानियां की याद में पहला रक्तदान शिविर 4 फरवरी को
Uttarakhand Live
February 2, 2024
चण्डीगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार एवं देश प्यार समाचारपत्र की संस्थापक संपादिका स्व. श्रीमती कमलेश मलकानियां की याद में पहला रक्तदान शिविर 4 फ़रवरी दिन रविवार को श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से बूथ मार्केट, नजदीक फन रिपब्लिक, मनीमाजरा के पास आयोजित किया जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार केसी मलकानियां ने जानकारी दी कि शिविर में बूथ मार्केट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं मैकेनिक वैल्फेयर एसोसिएशन, निष्काम सेवक जत्था का भी सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि स्व. कमलेश मलकानियां जब कैंसर से जूझ रहीं थी, तो उन्हें रक्त की बहुत आवश्यकता पड़ी जिसकी पूर्ति के लिए श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उनके मुताबिक रक्त का आज के समय में कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान बहुत जरुरी है। राकेश संगर ने भी इस शिविर में लोगों से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि स्व. कमलेश मलकानियां के तीनों सुपुत्र राकेश, राजेश व नरेश भी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं विभिन्न समाचारपत्रों से जुड़े हुए हैं।
Video Ad
Ads
Top