logo
Latest

स्थापना दिवस:- पौड़ी गढ़वाल


प्रदेश सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है: विधायक

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में सादगी के साथ मनाया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व स्थानीय विधायक व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान व अन्य ने एजेंसी चौक शहीद स्मारक व कण्डोलिया स्थित सी0डी0एस0 बिपिन रावत पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान में मार्चुला में हुए बस हादसे में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में मुख्य अतिथियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों व उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मा. राज्यपाल व मा. मुख्यमंत्री  का भाषण को सुना गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड श्रम बोर्ड के सदस्य संपत रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, डीएसटीईओ राम सलोने, पूर्ति अधिकारी वरूण कुमार वर्मा सहित आंदोलनकारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top