logo
Latest

गंगाधर नाम तुम्हारा, केशों में गंगा बहती, ये तरण तारिणी गंगे सारे जग के दुखड़े धोती…


चण्डीगढ़ : सनातन धर्म प्रेरणा मंच, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 45 ए में शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रावण मास संवत 2081 कृष्ण पक्ष एकम से द्वादशी (22 जुलाई से 1 अगस्त तक) किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड गंगोत्री से आए हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री भागवत गंगोत्री विभूषित सुभाष शास्त्री महाराज द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का गुणगान करते हुए श्री शिव महापुराण कथा की महिमा और श्रावण के महीने में भगवान शिव की पूजा का महत्व संगीतमय कथा और भजनों के माध्यम द्वारा बताया गया। उनके गए भजन गंगाधर नाम तुम्हारा, केशों में गंगा बहती, ये तरण तारिणी गंगे सारे जग के दुखड़े धोती ने सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया।

भक्तों ने झूमनाच कर भजनों और संगीतमय कथा का आनंद लिया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भी इस कथा मे भाग लिया। इस अवसर पर सनातन प्रेरणा मंच के संस्थापक जय अग्रवाल सहित मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top