logo
Latest

देशभक्ति और सम्मान समारोह से गूंजा गढ़वाल सभा का प्रांगण


गढ़ प्रवासी बच्चों की उपलब्धियों पर सभा ने जताया गर्व

महासचिव वीरेंद्र कंडारी बोले – यही बच्चे हैं देश का उज्ज्वल भविष्य

प्रधान शंकर सिंह पंवार ने ध्वजारोहण कर दी देशवासियों को शुभकामनाएँ

चंडीगढ़: गढ़वाल सभा रजिस्टर, चंडीगढ़ ने स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने ध्वजारोहण किया और समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
ध्वजारोहण के तुरंत उपरांत, सभा ने ट्राई सिटी में रह रहे गढ़ प्रवासी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। शिक्षा सत्र 2024-25 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभा के महासचिव वीरेंद्र कंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि “यही बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इनका सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।”


सभा के प्रेस प्रतिनिधि दिनेश नेगी के अनुसार, समारोह में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, युवा साथी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में जगदीश सिंह असवाल, रविंद्र भंडारी, राम प्रसाद सूंडली, दरबार नेगी, दीपक उनियाल,आचार्य दिनेश सेमल, सुभाष भट्ट, जगमोहन ताड़ियाल, पूनम रावत, निधि बलूनी, आशा एवं अनीता असवाल सम्मिलित हुए। सभा ने इस अवसर पर कक्षा 12वीं के 11 विद्यार्थियों एवं कक्षा 10वीं के 21 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ लैपटॉप बैग सप्रेम भेंट किए।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top