logo
Latest

गभागवत केवल ग्रंथ नहीं बल्कि भगवान का साक्षात वांड्मय स्वरूप है : पं. हरीश शर्मा


चण्डीगढ़ : श्री ब्राह्मण महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा श्री परशुराम भवन, सेक्टर 37 में कराई जा रही श्रीमद्भागवत कथा में आज कथा व्यास पंडित हरीश शर्मा ने भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवणकर अभय को प्राप्त कर लिया था उसी प्रकार भागवत् जीवों को मृत्यु के भय से मुक्त कर मोक्ष प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि भागवत केवल ग्रंथ नहीं बल्कि भगवान का साक्षात वांड्मय स्वरूप है। यह कथा वेद उप‌निषद् को सार रुपी फल है। यह कथा रुपी अमृत देवताओं के लिए भी दुर्लभ हैं।

उक्त जानकारी देते हुए नरेंद्र पांडे ने बताया कि श्री ब्राह्मण महासभा, चंडीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी, आशा नौटियाल, विक्रम बिष्ट, पंडित देवी पैनिउली, नीना गर्ग, जसमन प्रीत सिंह, पार्षद, भाजपा नेता हरिशंकर मिश्रा, डीके पांडे, एचपी सिंह, बीजेपी पंजाब के कार्यालय सचिव सुनील दत्त सहित समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top