logo
Latest

Warning: Undefined property: WP_Error::$name in /home/u735907179/domains/uttarakhandlive.com/public_html/wp-content/themes/uklive/single.php on line 5

महिला एथलीट बाजवा को सम्मानित करने पहुंचे हलका विधायक रंधावा


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) डेराबस्सी की श्रीमती सुषमा बाजवा को विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किर्गिस्तान में आयोजित केटलबेल वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया ।महिला एथलीट बाजवा ने अनुभवी महिला वर्ग में चार अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर देश व डेराबस्स का नाम रोशन किया।  वह उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं जिसने चैंपियनशिप में तीसरे स्थान की ट्रॉफी हासिल की थी जिससे पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। रंधावा ने कहा कि श्रीमती बाजवा जैसी के दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत करने वाली।सभी महिलाओं की सराहना करनी जरूरी है क्योकि वो सभी महिलाओं के लिए सच्ची प्रेरणा जिनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असाधारण प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करने के लिए एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की जिसमे उनके पति ले. कर्नल पी.एस. बाजवा और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग दिया। उन्होंने अपनी ताकत, चपलता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान की ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक रंधावा ने श्रीमती बाजवा को देश का गौरव बढ़ाने और युवाओं विशेषकर महिलाओं के लिए आदर्श बनने के लिए आभार जताया।  उन्होंने सरकार से श्रीमती बाजवा जैसे एथलीटों के लिए बेहतर सुविधाएं और सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने श्रीमती बाजवा की उपलब्धियों पर बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं
TAGS: No tags found

Video Ad


Top