logo
Latest

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर किया सम्मानित


सीएम सैनी ने किया अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के रक्तदान कैंप का उद्घाटन

रक्तदान के लिए उमड़े युवा, डॉक्टरों की टीमों ने किए 226 यूनिट एकत्रित

विश्व रिकॉर्ड बना चुके महादानियों को किया सम्मानित

पंचकूला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 226 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल, राज्यमंत्री असीम गोयल, संत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी, डॉ. अमृता दीदी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके शिव कांवड़ महासंघ के अध्यक्ष राकेश संगर, 234 बार रक्तदान कर चुके पारस राज शर्मा, 22 राज्यों में 160 बार के रक्त दे चुके रणदीप बत्ता, रक्तदान के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके राकेश रसिला और 114 बार के दानी अजय गुप्ता को सम्मानित किया गया। राकेश संगर हर साल 350 कैंप आयोजित कर करीब 20 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करवाते हैं।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट अनेक वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहा है। रक्तदान के महान कार्य से आपात परिस्थिति में जरूरतमंदों की जान बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों से युवाओं को समाज के लिए कुछ विशेष करने की प्रेरणा जगती है। ट्रस्ट ऐसा करके युवाओं का सही मार्गदर्शन कर रही है।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नयाब सैनी ने गढवाल सभा पंचकूला के प्रधान हरीश बर्थवाल शर्मा जी एवं उनकी समस्त टीम एवं भाजपा उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ पंचकुला के संयोजक सुदेश विशिष्ट की उपस्थित रही। इस मौके पर हरीश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं सुदेश वशिष्ठ संयोजक भाजपा पंचकुला द्वारा नयाब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा एवं ज्ञान चंद गुप्ता स्पीकर विधानसभा हरियाणा को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। नयाब सिंह सैनी जी मुख्यमंत्री हरियाणा को आश्वासन दिया गया कि पूरा उत्तराखंड समाज भाजपा के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करेगा एवं मोदी जी के संकल्प आपकी भार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को कामयाब करने में सहायक होंगे।

बता दें हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि एक सड़क हादसे में उनके बेटे अश्वनी गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु हुई थी। अगर समय पर रक्त मिल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। परिवार ने उसी वक्त अश्वनी के विचारों और कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए इस ट्रस्ट के गठन का निर्णय लिया। गत 16 वर्षों से यह ट्रस्ट उसी भावना से कार्य कर रहा है। शिविर में अश्वनी गुप्ता के बेटे पार्थ गुप्ता ने भी दूसरी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर पार्थ ने कहा कि उसके पिता ने जो संकल्प लिया था, उसे वे पूरा करेंगे। चंडीगढ़ पीजीआई और पंचकूला सिविल अस्पताल की दो टीमों ने रक्त का संग्रहण किया। इस दौरान रेडक्रॉस की भूमिका की भी सराहना की गई।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top