logo
Latest

जियो गेम्स और चितकारा यूनिवर्सिटी ने इनोवेशन सेंटर का किया शुभारंभ, तैयार होंगे भविष्य के इनोवेटर्स


चंडीगढ़: चितकारा यूनिवर्सिटी में गुरुवार को जियो गेम्स इनोवेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया, जिसने गेमिंग और शिक्षा की दुनिया में एक नये अध्याय को जोड़ा। यह सेंटर छात्रों को नए विचारों की खोज करने और गेमिंग को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बायोटेक्नोलॉजी, मेडिसिन और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा। व्यवहारिक और इमर्सिव लर्निंग के माध्यम से यह सेंटर विद्यार्थियों में समस्या-समाधान की क्षमता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा तथा उन्हें भविष्य की कैरियर संभावनाओं के लिए तैयार करेगा। शिक्षा को पुनर्परिभाषित करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी पहल है, जहाँ गेमिंग विभिन्न उद्योगों में नवाचार और विकास के लिए परीक्षण-स्थल का कार्य करेगी।


80 विद्यार्थियों की क्षमता वाला यह अत्याधुनिक इनोवेशन सेंटर भविष्य के इनोवेशन लीडर्स तैयार करने के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में स्थापित किया गया है।
लॉन्च के अवसर पर चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने कहा कि, “जियो गेम्स इनोवेशन सेंटर हमारे विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा लॉन्चपैड होगा जहाँ वे सीखेंगे, नवाचार करेंगे और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। तकनीक, रचनात्मकता और कौशल निर्माण के सम्मिश्रण द्वारा, हमारा लक्ष्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर उन्हें दुनिया के सबसे गतिशील उद्योगों में से एक में करियर तलाशने के अवसर प्रदान करना है।“
इस सहयोग के माध्यम से, जियोगेम्स और चितकारा यूनिवर्सिटी का लक्ष्य न केवल विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है, बल्कि छात्रों को गेमिंग, डिजिटल मनोरंजन क्षेत्र और अन्य उद्योगों में क्रिएटर, इनोवेटर और लीडर बनने के लिए प्रेरित करना भी है। यह सेंटर प्रतिभा और नवाचार का एक जीवंत इकोसिस्टम बनकर भारत को एक वैश्विक गेमिंग पावरहाउस बनाने के सपने को गति प्रदान करेगा।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top