ज़ूडियो ने सुषमा कैपिटल में खोला क्षेत्र का सबसे बड़ा शोरूम
भारत में 1000वें स्टोर की शुरुआत
ज़ीरकपुर । फैशन ब्रांड ज़ूडियो ने ज़ीरकपुर के सुषमा कैपिटल में अपने 1000वें स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। यह तीन मंज़िला स्टोर 14,000 वर्ग फुट में फैला है और इसे क्षेत्र के सबसे बड़े ज़ूडियो शोरूम्स में से एक माना जा रहा है। इस नए स्टोर के साथ ज़ूडियो ने पंजाब के तेजी से बढ़ते रिटेल सेक्टर में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
स्टोर के उद्घाटन पर भारी भीड़ उमड़ी। कई ग्राहक सुबह से ही लाइन में लग गए ताकि वे सबसे पहले इस नए स्टोर का अनुभव ले सकें। शोरूम में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ट्रेंडी, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले फैशन प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। यहाँ कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है, जो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
सुषमा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रतीक मित्तल ने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा से ऐसे व्यावसायिक स्पेस तैयार करने की रही है, जो ग्राहकों को टॉप ब्रांड्स के करीब लाए। ज़ूडियो का 1000वां स्टोर हमारे इस विज़न का एक बड़ा पड़ाव है। इसके विशाल लेआउट और बेहतरीन कलेक्शन के साथ यह स्टोर निश्चित रूप से क्षेत्र में एक प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन बनेगा



