logo
Latest

गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम में साईं बाबा को स्वर्ण जड़ित रूद्राक्ष की माला भेंट करेंगी किन्नर बंटी महंत


108 रूद्राक्ष मणकों की माला पर जड़ित किया गया है 300 ग्राम स्वर्ण
भक्त गंगा जल से कराएँगे बाबा का जलाभिषेक : भजन गायक प्रवीण मोदगिल करेंगे साईं बाबा का गुणगान

चण्डीगढ़ (कुलदीप धस्माना ) : आगामी 21 जुलाई दिन रविवार को गुरु पूर्णिमा देशभर में मनाई जा रही है। इस अवसर परश्री साई धाम, से. 29 में बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सारा दिन कई कार्यक्रम होंगे। देश का हर नागरिक अपने अपने गुरु की अपनी श्रद्धा अनुसार पूजा-अर्चना कर गुरु के प्रति अपना समर्पण भाव अर्पित करते हैं। इस दिन को चण्डीगढ़ किन्नर समाज ने भी साईं बाबा के प्रति समर्पण का निर्णय लिया है। किन्नर समाज की ओर से सुबह 10.30 बजे किन्नर बंटी महंत द्वारा बाबा को स्वर्ण जड़ित रूद्राक्ष की माला का विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा करने के उपरान्त 11 बजे 108 मणकों की स्वर्ण जड़ित माला का बाबा को माल्यार्पण किया जाएगा। 108 रूद्राक्ष मणकों की माला पर 300 ग्राम स्वर्ण जड़ित किया गया है। उल्लेखनीय है कि किन्नर बंटी महंत ने पिछले वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर बाबा को स्वर्ण मुकुट भेंट किया था। मंदिर परिसर में 12 बजे की आरती के बाद 201 साधुओ को लंगर व वस्त्र भी बांटे जाएगे। इसे पूर्व विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्त अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक करेंगे।

मंदिर कमेटी के मुताबिक 21 जुलाई को प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। सुबहआठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे महाप्रसाद लंगर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांय साढ़े सात बजे से साईं इच्छा तक भजन गायक प्रवीण मोदगिल साईं बाबा का गुणगान करेंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top