Latest
किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई
Uttarakhand Live
January 22, 2024
चण्डीगढ़ : किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सेक्टर 29 स्थित साईं मंदिर में बधाई गाई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से अद्वितीय रूप से सजाया गया हुआ था। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर हवन किया व आहुतियां दी गईं। शाम को दीपमाला की गई व जबरदस्त आतिशबाजी कर महा दिवाली मनाई। इसके अलावा सारा दिन अटूट लंगर भी बरताया गया व गर्म दूध वितरित किया गया।
Video Ad
Ads
Top