logo
Latest

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा कि भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए चला।

https://twitter.com/narendramodi/status/1753660421809066495?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1753660421809066495%7Ctwgr%5Ea9cb3b507696a2faa536b05dc56ca97cb7580b82%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdevbhoomisamvad.com%2Fnational-international%2Fbharat-ratna-award-to-lal-krishna-advani%2F

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “मैं यह साझा कर के काफी खुश हूं कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात की और उन्हें इस सम्मान को दिए जाने पर बधाई दी। वह हमारे समय के सबसे बड़े और सम्मानित जननेता रहे हैं। भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए चला। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री के तौर पर काम करते हुए भी खुद को दूसरों से अलग किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय रहे हैं और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।”

एक नजर लालकृष्‍ण आडवाणी के जीवनी पर
भाजपा के संस्थापक चेहरों में से एक लालकृष्‍ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था। विभाजन के समय उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर मुंबई आकर बस गया। यहां उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। लालकृष्‍ण आडवाणी उन हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी। वे 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्‍यसभा से सांसद रहे हैं। 96 वर्षीय आडवाणी 3 बार भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष भी रहे चुके हैं। आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं। 2015 नें उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। आडवाणी यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाले 50वें व्यक्ति होंगे। अब तक 48 विभूतियों को यह सम्मान दिया जा चुका है ।

मैं इस सम्मान को स्वीकार करता हूं- आडवाणी

96 वर्षीय आडवाणी ने कहा कि यह एक व्यक्ति के रूप में न केवल उनका, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है, जिनका पालन करने का उन्होंने प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) में शामिल होने के बाद से जीवन में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे निभाते हुए अपने प्रिय देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करने में ही मुझे खुशी मिली। मुझे भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’

भारत रत्न के बारे में
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जिसकी स्थापना 2 जनवरी 1954 को हुई थी। यह कलात्मक, साहित्यिक और वैज्ञानिक उपलब्धियों सहित राष्ट्रीय सेवा की उच्चतम डिग्री के साथ-साथ उच्चतम क्रम की सार्वजनिक सेवा की मान्यता के लिए प्रदान किया जाता है। यह सम्मान केवल भारतीय नागरिकों तक ही सीमित नहीं है; यह गैर-भारतीयों को भी प्रदान किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाल कृष्‍ण आडवाणी को भारत रत्‍न दिये जाने पर खुशी जाहिर की

https://twitter.com/narendramodi/status/1753660421809066495?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1753660421809066495%7Ctwgr%5Ea9cb3b507696a2faa536b05dc56ca97cb7580b82%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdevbhoomisamvad.com%2Fnational-international%2Fbharat-ratna-award-to-lal-krishna-advani%2F

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top