श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् कथा का श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है : पंडित वीरेंद्र नारायण मिश्र
चण्डीगढ़ : श्री परशुराम भवन, सेक्टर 37 में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा सेक्टर 38 के सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ हुई। बड़ी संख्या में माता-बहनों ने अपने सिर पर कलश धारण करके सेक्टर 37 सी स्थित परशुराम भवन के कथा स्थल तक पैदल यात्रा की। श्रीमद्भागवत कथा 14 सितंबर से नियमित सांय 4 बजे से 7 बजे तक होगी।

इस अवसर पर पंडित हरीश शर्मा व्यास पीठ पर विराजमान होंगे। इस अवसर पर कथा के संदर्भ में चर्चा करते हुए पंडित वीरेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् कथा का श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है तथा पितरों की आत्मिक शांति के लिए सनातन धर्म में भागवत कथा का पाठ करना या कथा का श्रवण करना दोनों ही शुभ माने जाते हैं। इस कलश यात्रा में श्री ब्राह्मण महासभा, चंडीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित वीरेंद्र नारायण मिश्रा, भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी, नरेंद्र कुमार पांडे, अश्विनी महाजन, गोपाल शुक्ला,चंद्रावती शुक्ला, रूबी गुप्ता एवं आशा नौटियाल सहित समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।



