logo
Latest

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार


मातृ मृत्यु दर में 77 प्रतिशत कमी, डॉक्टरों की संख्या और चिकित्सा ढांचा मजबूत

देहरादून, उत्तराखंड लाइव | 6 नवम्बर
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सकीय ढांचे में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। राज्य गठन के बाद से अब तक स्वास्थ्य संस्थानों का विस्तार किया गया है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भी उपचार सुलभ हुआ है।

राज्य में वर्तमान में 13 जिला चिकित्सालय, 21 उपजिला चिकित्सालय, 80 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 577 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और लगभग 2000 मातृ-शिशु केंद्र सक्रिय हैं। सरकार ने कई अस्पतालों को अपग्रेड करने के साथ ही सेलाकुई और नैनीताल में 100-100 शैय्यायुक्त मानसिक चिकित्सालयों के निर्माण कार्य को गति दी है। उत्तरकाशी, बागेश्वर, गोपेश्वर और रुड़की में 200 शैय्यायुक्त क्रिटिकल केयर ब्लॉक तथा हल्द्वानी और नैनीताल में 50-50 शैय्यायुक्त ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं।

एम्स ऋषिकेश के सहयोग से राज्य में हेली-एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं समय पर उपलब्ध हो रही हैं।

मातृ और शिशु मृत्यु दर में ऐतिहासिक गिरावट
राज्य गठन के समय शिशु मृत्यु दर 52 प्रति हजार थी, जो घटकर अब 20 पर आ गई है। मातृ मृत्यु दर 450 प्रति लाख से कम होकर 91 पर पहुंच गई है। संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन मिलने से यह सुधार संभव हुआ है।

चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की भर्ती में तेजी
स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के स्वीकृत पदों की संख्या 2885 है, जिनमें से 2598 पर चिकित्सक तैनात हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई है। नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी लगातार जारी है। 1399 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

1985 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित
प्रदेश में 1985 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) सक्रिय हैं। इन केंद्रों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की स्क्रीनिंग बड़े स्तर पर की जा रही है। हर वर्ष 34 लाख से अधिक लोगों को इनसे लाभ मिलता है।

108 सेवा बनी जीवनरक्षक
108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से वर्ष 2019 से अगस्त 2025 तक 8.79 लाख लोगों को मदद दी जा चुकी है। राज्य में वर्तमान में 272 एम्बुलेंस संचालित हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है
“हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार निवेश कर रही है।”

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा
“राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में भी समयबद्ध और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें।”

TAGS: No tags found

Video Ad


Top