logo
Latest

12 से अधिक गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार की घोषणा


ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव : सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर नाराज चल रहे एकेश्वर ब्लाक के बारह से अधिक गांवों ने आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। एकेश्वर बाग्यली अमोठा सड़क मार्ग से जुड़े गांव बग्याली, नाव,कठुली, जैराल, थापलु, डोबल,  पातल, पलकोट, बछेली,नगरोली, घटघड़, किमोला , रैनसोडा कप्तोली उच्चाकोट आदि ने अपुणु गौ मुल्क विकास समिति के नेतृत्व में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है।

समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना ने कहा की क्षेत्र के लोगो द्वारा लगातार बीस वर्षो से समय समय पर शासन प्रशासन से मार्ग के डामरीकरण की मांग उठाई गई। किंतु सरकार ने केवल आश्वाशन दिए। जिससे मजबूर होकर क्षेत्रीय जनता को यह कदम उठाना पड़ा है। चुनाव बहिष्कार की सूचना का ज्ञापन तहसीलदार सतपुली के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को भेजा गया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना, सचिव प्रवेंद्र सिंह रावत रमेश पसबोला , सत्यप्रसाद धस्माना संतोष रावत कमलेश ऋषि सहित अनेक गावो के प्रधान एवम महिला मंगल दल उपस्थित रहे। इस मुहिम में एकेश्वर बग्याली नाव सड़क मार्ग से जुड़े राज्य आंदोलनकारी सत्य प्रसाद धस्माना ने भी सपरिवार और स्वतंत्रता सैनानी आश्रितों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। वहीं स्वतंत्रता सैनानी भगवान सिंह एवम मदन सिंह रावत के परिजनों ने भी आक्रोश प्रकट करते हुए चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉  उपभोक्तावाद के चलते सिमट रही है,लोक विरासत

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top