जरूरतमंद मतदाताओं को मतदान के लिए मिलेगी मदद
दिव्यांगजन सक्षम ऐप पर कराएं पंजीकरण
पौड़ी : यदि आप दिव्यांगजन हैं और लोकसभा चुनाव में मतदान करने में कोई दिक्कत हो रही है, तो चिंतित होने की जरुरत नहीं है। सक्षम ऐप आपको मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेगा। इसके लिए बस आपको मोबाइल फोन में सक्षम एप डाउनलोड कर अपनी जरुरत बतानी होगी। निर्वाचन कर्मी मतदान के दिन जरुरत के मुताबिक सहायता मुहैया करायेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सक्षम एप जारी किया है। इसके लिए दिव्यांगजन अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप मतदाता पंजीकरण से लेकर मतदान के दिन घर से लाने व छोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराता है। ऐप की सुविधा लेने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा। इस एप से दिव्यांग मतदाता चार तरह की सेवाएं पंजीकरण, सुविधाएं, खोज और सूचना व शिकायत संबंधी सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि पंजीकरण टैब के माध्यम से संबंधित व्यक्ति पंजीकरण, नाम जोड़ने या हटाने का विकल्प भर सकते हैं। सुविधाएं टैब के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त वह मतदान केंद्र पर व्हील चेयर , पिक एंड ड्रॉप और अन्य सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हैं।